Merging of Foreign Investment and NRI Cell, Government of Haryana

edit

Foreign Investment and NRI Cell, Government of Haryana should be merged into this article. Similar article does not exist for other states of India. Also, it does not qualify as a subject matter of an independent article.--GDibyendu (talk) 06:57, 2 February 2014 (UTC)Reply

Don't merge, as there are many State agencies of Haryana that have their own separate page and would swamp the Government of Haryana page if all moved in. Klbrain (talk) 13:39, 14 June 2016 (UTC)Reply

Haryana Pension Scheme

edit

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरूष एवं महिला को पेंशन बनाई है। इस योजना पर सरकार पूरी तरह विचार कर रही है। इस योजना पर सरकार ने इसी माह के अंदर फैसला लेगी।

मुख्यमंत्री रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गांव कलामपुरा के सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। जन संवाद में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिसपर मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा की।

haryana news

गांव कलामपुरा को मिली संस्कृति मॉडल स्कूल की सौगात

मनोहर लाल ने गांव कलामपुरा में संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण करने और काछवा से कलामपुरा तक सड़क का अगले दो महीने में निर्माण करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए।


sirsa breaking news

इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की। इसके अलावा सरपंच द्वारा रखी गई 19 मांगों का अध्ययन करने के बाद सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार की ओर से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण को भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रविवार को मीटिंग करने के लिए जगह मुहैया करवानी होगी। Jatinbhargavoj (talk) 15:53, 6 July 2023 (UTC)Reply