Talk:Kakrala

Latest comment: 9 days ago by 2405:201:4013:50FA:B806:5C56:1F60:4391 in topic Role in India’s freedom

Role in India’s freedom

edit

कराला, बदायूं के इतिहास से जुड़ी कुछ खास बातें:


साल 1857 में जब जंग-ए-आज़ादी की शुरुआत हुई, तब ककराला में भी अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठी.


ककराला में अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ लड़ाई के दौरान, अंग्रेज़ों ने पेड़ों की आड़ लेकर तोपों से गोले दागे.


इस लड़ाई में कई लोगों की जान चली गई और अंग्रेज़ सैनिक भी मारे गए.


इस लड़ाई में वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी सेना के नेतृत्व कर रहे जनरल पैनी को मार डाला था.


इस लड़ाई में शामिल कुछ क्रांतिकारियों के नाम थे - पहलवान मंगल खा, मुहम्मद खा, बान खा, चाहरम खा, दिलवार खा, बासल खा, फ़ौजदार खा, और महराव खा.


ककराला के क्रांतिकारियों ने टीले की आड़ में आकर अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़ी थी.


इस लड़ाई में कई मुस्लिम वीरों ने देश के लिए अपनी जान गंवाई थी.



Jagran

ककराला के रण में अंग्रेजों के छूटे थे छक्के - - Jagran 11 Aug 2018 — नेतृत्व जनरल पैनी कर रहा था, साथ में बंदूक और बारूद से लैस सैकड़ों सैनिकों की फौज। क्रांतिकारी डॉ. वजीर अहमद, फैज अहमद आदि को इसकी भनक लग गई। जब अंग्रेज एक मील ही दूर थे, उजाला होने लगा। तभी मुट्ठी भर क्रांतिकारियों ... 2405:201:4013:50FA:B806:5C56:1F60:4391 (talk) 11:25, 31 August 2024 (UTC)Reply